पहला पन्नामनोरंजन जगतमहानगर-मुंबईराष्ट्रीय

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार !

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा ‘न्याय की त्रासदी’

चौथा अक्षर संवाददाता
मुम्बई
मुंबई की एक अदालत ने फिल्म अभिनेत्री रिया च्रक्रवर्ती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया। ड्रग केस में गिरफ्तार की गयीं वह 10वीं शख्स हैं। उनके भाई सौविक, राजपूत का पूर्व कुक दीपेश सावंत और पूर्व हाउसकीपर सैम्युल मिरांडा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि रिया को गिरफ्तार किया जा चुका है और परिवार को सूचना देने की जरूरी प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है।

गिरफ्तारी को न्याय की त्रासदी करार देते हुए रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि “तीन केंद्रीय एजेंसियां एक अकेली महिला को इसलिए परेशान कर रही हैं क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट के प्यार में थी और जो कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य की परेशानियों से गुजर रहा था। और मुंबई के पांच मनोचिकित्सकों की निगरानी में था। जिसका अंत अवैध रूप से मेडिसिन और ड्रग के सेवन के चलते आत्महत्या के रूप में हुआ।”

रिया के गिरफ्तार होने के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर इसका स्वागत किया। श्वेता ने लिखा ईश्वर हमारे साथ है। रिया को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रापिक सबस्टांसेस (एनडीपीएस) एक्ट 1985 की 27 (ं), 20 (इ), 8 (ब) सहित कई अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

रिया की गिरफ्तारी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा तीन दिन की पूछताछ के बाद की गयी। इस बीच रिया से उनके भाई, सैम्युएल मिरांडा और कुक दीपेश सावंत के सामने बैठाकर भी पूछताछ की गयी।

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि वे ह्वाट्सएप ग्रुप में हुई चैट पढ़ने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे। उसने बताया कि ग्रुप में रिया के भाई, सावंत और मिरांडा के बीच गांजे को लेकर बातचीत हुई थी। मिरांडा ने इसके पहले कहा था कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए उसे बनाने का काम करता था। हालांकि एनसीबी ने इस बात को साफ नहीं किया है कि रिया को सेवन के लिए गिरफ्तार किया गया है या फिर उस समूह का हिस्सा होने के लिए जो ड्रग की खरीद और बिक्री में शामिल था।

इसके पहले भी रिया इस बात को साफ कर चुकी हैं कि राजपूत नियमित तौर पर मरिजुआना का सेवन करते थे। और उनके जारी मानसिक इलाज के चलते वह लगातार इसके लिए उन्हें हतोत्साहित करती थीं। रिया के वकील मानशिंदे ने कहा था कि वह कभी भी ड्रग का सेवन नहीं की और वह किसी भी समय खून की जांच के लिए तैयार है।

सोमवार के एक मजिस्ट्रेट कोर्ट के आर्डर के बाद शारीरिक तौर पर कोर्ट रूम में जाने के बजाए एनसीबी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शाम को 7.30 बजे उनकी कस्टडी की मांग करेगी। एजेंसी ने इसके पहले इसको लेकर चिंता जाहिर की थी। क्योंकि एनसीबी आफिस के सामने मीडिया की मौजूदगी के चलते एजेंसी के लिए रिया को अंदर ले जाना और बाहर निकालना मुश्किल हो गया था। जिसको देखते हुए कोर्ट ने आनलाइन कार्रवाई का आदेश दिया।

रिया की गिरफ्तारी उस घटना के एक दिन बाद हुई जिसमें उन्होंने राजपूत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस से संपर्क किया था। इसमें एक डाक्टर का नाम भी शामिल है जो फर्जी पेपर बनाने के जरिये राजपूत को मेडिकेशन देने का काम करता था। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह एफआईआर दर्ज कर लिया। इसके पहले चक्रवर्ती से ईडी और सीबीआई दोनों पूछताछ कर चुके हैं।

एनसीबी ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में तब जांच शुरू की थी जब प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती का फोन जब्त किया था और इसमें से उनकी कुछ वाट्सऐप चैट श्रुति मोदी, जया साहा, सैमुअल मिरांडा और गौरव आर्या से होने की बात सामने आई थी। इन सभी बातचीत में ड्रग्स का भी जिक्र हुआ था। इसके बाद एनसीबी ने रिया और शौविक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

शौविक की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने तंज कसते हुए कहा था, बधाई भारत!, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आगे कहा था कि निश्चित रूप से अगली बारी उनकी बेटी की है और इसके बाद क्या होगा, उन्हें नहीं पता। रिटायर्ड कर्नल चक्रवर्ती ने कहा था कि एक मध्यवर्गीय परिवार को बर्बाद कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Close