उत्तरप्रदेशपंजाबपहला पन्नाराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा
देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ ‘किसान जागृति पखवाड़ा’ शुरू, आज 7 जनवरी ट्रैक्टर मार्च
‘सयुंक्त किसान मोर्चा’ ने कहा कि आंदोलन के में नेताओ में आपसी फूट डालने के लिए अनेक शक्तिया एड़ी चोटी का जोर लगा रही है

चौथा अक्षर संवाददाता
नई दिल्ली
‘सयुंक्त किसान मोर्चा’ का ‘किसान जागृति पखवाड़ा’ आज देश भर में शुरू हो गया। देशभर के किसान, मजदूर और जागरूक नागरिक इस मुहिम में भाग लेते हुए तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस करवाने और MSP को कानूनी गारंटी की मांग को मजबूती दे रहे है।‘सयुंक्त किसान मोर्चा’ ने कहा कि इसी कड़ी में बिहार में 20 से ज्यादा जगहों पर किसानों के पक्के मोर्चे जारी है। ओडिशा में मयूरभंज, चिलिफ़ा सहित अनेक स्थानों पर किसान संघर्षरत है। झारखंड के पलामू में नौजवान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से इस सरकार के किसान-मजदूर-गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब कर रहे है। राजस्थान के उतरी जिलों में आज ट्रेक्टर मार्च निकाले गए। कर्नाटक के किसान भी भारी संख्या में आंदोलन में हिस्सा ले रहे है।
जैसे जैसे दिन प्रतिदिन किसान आंदोलन देशव्यापी और जनव्यापी रूप ले रहा है वैसे ही सरकार इस आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। गुजरात से किसान नेता जेके पटेल की गिरफ्तारी की सयुंक्त किसान मोर्चा कड़ी निंदा करता है। इसी तरह देशभर में जहां जहां सरकारों ने किसानों को आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है उसके लिए हम विरोध जताते है।
‘सयुंक्त किसान मोर्चा’ ने कहा कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन का भारत दौरा रद्द करना मोदी सरकार की कूटनीतिक हार और किसानों की राजनैतिक जीत है। किसानों को घर छोड़े 40 से ज्यादा दिन हो गए है और 80 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके है। दुनिया भर के राजनैतिक और सामाजिक संगठन इस आंदोलन को समर्थन कर रहे है पर मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैये को देखते हुए किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में शांतिपूर्ण ‘किसान गणतंत्र परेड’ की घोषणा की और उसके रिहर्सल के लिए 7 जनवरी को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है। इन सभी प्रयासों से इंग्लैड के प्रधानमंत्री का भारत दौरे रद्द होने निश्चित तौर पर किसानों की बड़ी जीत है।
#WATCH Farmers protesting against Centre's three farm laws hold tractor rally at Ghazipur border near Delhi
The next round of talks between farmers and Union Government is scheduled to be held tomorrow. pic.twitter.com/zneC5drOSA
— ANI (@ANI) January 7, 2021
कलाकार दिलजीत दोसांझ, जो कि किसान आंदोलन में खुलेआम भाग ले रहे है और हरसंभव मदद कर रहे है, को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाना सरकार के समर्थकों की बौखलाहट का प्रतीक है। अब यह आंदोलन जन आंदोलन बन रहा है और मोदी सरकार अपने इतिहास में पहली बार बैकफुट पर दिखाई दे रही है। हम दिलजीत दोसांझ और अन्य कलाकारों पर चौतरफा हो रहे हमलों की निंदा करते है और सभी कलाकारों का इस आंदोलन का समर्थन करने पर आभार व्यक्त करते है।
‘सयुंक्त किसान मोर्चा’ ने कहा कि आंदोलन के में नेताओ में आपसी फूट डालने के लिए अनेक शक्तिया एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन सयुंक्त किसान मोर्चा दिनों दिन और भी मजबूत होता जा रहा है। हमारे साथी मंजीत राय के परिवार को धमकियां मिल रही है जिसकी हम सख्त निंदा करते है और उन सभी शक्तियों को हम उचित करवाई की चेतावनी देते है।
बारिश और ठंड को मद्देनजर रखते हुए किसानों द्वारा वाटर प्रूफ टेंट और अन्य इंतज़ाम करना जारी है। सिंघु बार्डर पर पूरे पंडाल में वाटर प्रूफ टेंट और प्रकाश की व्यवस्था की गई। टिकरी बार्डर पर भी किसानों ने पक्के मोर्चे कायम रखने के साथ साथ लाइब्रेरी, फ़िल्म स्क्रीनिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन भागीदारी की गतिविधियां जारी रखी हुई है।
जयपुर-दिल्ली रोड पर पुलिस की बर्बरता के बावजूद किसानो का हौसला बुलंद है। अनेक समाजसेवी संस्थाए किसानों को सहायता के लिए आगे आ रही है।
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च का ब्यौरा :
सुबह 11 बजे चार जत्थे एक साथ निम्नलिखित स्थानों से रवाना होंगे। उनके एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की लोकेशन नीचे दी गई है।
1- सिंधु बार्डर से टिकरी बार्डर की तरफ
शुरुआतः कुंडली में केएमपी का एंट्री पाइंट
संपर्क सूत्रः जगमोहन सिंह (9417354165) जगजीत सिंह डल्लेवाल (9417164682)
गूगल लोकेशन-1
2- टिकरी बार्डर से कुंडली की तरफ
शुरुआतः सांपला में केएमपी का एंट्री पाइंट
संपर्क सूत्रः शिंगारा सिंह मान (9417539714) बलदेव सिंह भैरुपा (9872432127)
गूगल लोकेशन-2
यह दोनो जत्थे सांपला और कुंडली के मिड प्वाइंट को छूकर वापस अपने शुरुआती बिंदु पर पहुंच जाएंगे।
3- गाजीपुर से पलवल की तरफ
शुरुआतः दसना में केएमपी का एंट्री पाइंट
संपर्क सूत्रः तेजेंदर सिंह विर्क (8433129622) युद्धवीर सिंह (9571313664)
गूगल लोकेशन-3
4- रेवासन से पलवल की तरफ
शुरुआतः रेवासन में केएमपी का एंट्री पाइंट
संपर्क सूत्रः रमजान चौधरी (9813124386)
गूगल लोकेशन-4
यह दोनों जत्थे पलवल से वापिस अपने प्रस्थान बिंदु पर वापिस आ जाएंगे।
‘संयुक्त किसान मोर्चा ‘की ओर से डा दर्शन पाल द्वारा जारी