पहला पन्नाराष्ट्रीय

“अग्निपथ” योजना से जल रहा देश का युवा

’अग्निपथ’ के खि़लाफ़ देशभर में फूटा युवाओं का गुस्सा, कहीं ट्रेन फूंकी तो कहीं तोड़फोड़ , बिहार, तेलंगाना, उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी, राजस्भान सहित देश के तमाम हिस्सों में अग्निपथ योजना का जबरदस्त विरोध हो रहा है और कई जगहों पर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है।

रमेश कुमार 
नई दिल्ली

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पेश की गयी अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरा देश आग बबूला हो गया है। विरोध प्रदर्शन की आग बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के तकरीबन सात राज्य में फैल गयी है। हरियाणा के रोहतक से खबर आ रही है कि इस योजना के विरोध में एक नौजवान ने आत्महत्या कर ली है। पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं है। अग्निपथ योजना के विरोध में इसी तरह पूरा देश झुलस रहा है।

अग्निपथ योजना के तहत सेना में अफसर रैंक से नीचे चार साल के लिए भर्ती की जाएगी। अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। इस योजना का विरोध करने वाले नौजवानों का कहना है कि हम कड़ी मेहनत करने के बाद सेना में भर्ती होते हैं। किस हिसाब से सरकार महज चार साल की नौकरी दे रही है? सरकार को इस फैसले को वापस लेना होगा। चार साल बाद हम क्या करेंगे? पिछले दो साल से सेना में भर्ती नहीं हो पा रही थी। ठेके पर अग्निवीर सैनिक योजना न तो सेना की तरफ से मांग की गई है, न ही देश के युवाओं ने मांगी है। तीनों सेना में 2 लाख से ज्यादा पद खाली है, जिसकी भर्ती दो साल से बंद है। मेहनत और परीक्षा जब उतनी ही करनी है तो फिर नौकरी 4 साल की क्यों दे रही हैं सरकार? सरकार को अगर मेहनत देखना है तो किसी गाँव – देहात में जाकर देखें। जाकर देखें सेना में भर्ती के लिए नौजवान कितनी मेहनत करते हैं? यह देश किसी के बाप का नहीं है। सरकार जो चाहें वह कानून नहीं बना सकती है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार के कई जिलों में लगातार युवाओं का प्रदर्शन जारी है। बिहार से ही अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई। बिहार में सबसे उग्र प्रदर्शन हो रहा है। बिहार के तकरीबन 17 जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक़ बिहार में अब तक पांच ट्रैन आग के हवाले कर दी गयी है। छपरा , कैमूर , गोपालगंज के पांच ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। अकेले छपरा के पांच ट्रेनों में आग लगी है। 12 ट्रेनों में तोड़- फोड़ की गयी है। यात्रियों को जान बचाकर भागना पड़ा। आरा में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। मोतिहारी में ट्रैन पर पथराव की खबर आ रही है। बिहार के दो विधायकों पर हमला हुआ है। नावदा के भाजपा ऑफिस में आग लगा दी गयी है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और बलिया में नौजवान प्रदर्शन कर रहे हैं। बलिया में युवाओं के प्रदर्शन के कारण वाराणसी छपरा रेल प्रखंड पर दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रैन रोक दी गयी। स्थानीय लोगों के मुताबिक बुलंदशहर के खुर्जा इलाके और शहरी क्षेत्र में युवाओं के समूह एकत्र हुए और ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 

‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान के अनेक हिस्सों में भी युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।युवाओं ने विशेष रूप से राजधानी जयपुर सहित सीकर, नागौर, अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर तथा झुंझुनू जैसे जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। जयपुर में बड़ी संख्या में युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और केंद्र की प्रस्तावित योजना के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे गए।

वाम पार्टियों ने भी किया विरोध

देश के प्रमुख वामपंथी दलों ने कहा कि सरकार को सेना में भर्ती की अपनी नयी ‘अग्निपथ’ योजना को निरस्त करना चाहिए, क्योंकि इससे भारत के राष्ट्रीय हितों का नुकसान होने वाला है।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘माकपा पोलित ब्यूरो ‘अग्निपथ’ योजना को सिरे से खारिज करता है। यह योजना भारत के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने वाली है। पेशेवर सशस्त्र बल को ‘चार साल की संविदा पर सैनिकों की भर्ती करके’ तैयार नहीं किया जा सकता।’

उन्होंने दावा किया, ‘‘इससे हमारे सशस्त्र बलों की गुणवत्ता और कुशलता के साथ समझौता होगा।’’माकपा महासचिव ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद विनय विश्वम ने भी इस योजना का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह भारतीय सेना में अनुबंध की व्यवस्था लागू करना है, कम वेतन देकर युवाओं का शोषण करना है तथा यह आरएसएस के लिए पिछले दरवाजे से प्रवेश का तरीका है। यह हमारे बेरोजगार नौजवानों के साथ विश्वासघात है। सेना की भर्ती भाजपा की रसोई का कोई पकवान नहीं है।’’विश्वम ने कहा कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।

भाकपा महासचिव डी राजा ने आरोप लगाया कि यह नयी योजना युवाओं के भविष्य को खतरे में डालने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। हमारे युवा उचित, सुरक्षित नौकरी के हकदार हैं।’’

अग्निनपथः यूपी में फैला आंदोलन, यमुना एक्सप्रेसवे जाम, मथुरा में फायरिंग

यूपी के कई शहरों और कस्बों में सेना की अग्निपथ योजना का भारी विरोध शुरू हो गया है। तमाम जगहों पर युवक चौराहों पर जमा हैं और इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बलिया में अभी तक सबसे ज्यादा हिंसा हुई है, जहां एक पूरी ट्रेन को युवकों ने फूंक दिया है। लेकिन यूपी के अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन और लाठी चार्ज के अलावा हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। मथुरा से फायरिंग की खबर आ रही है।

अलीगढ़ में टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेसवे को युवकों ने अग्निपथ योजना के विरोध में जाम कर दिया है। यहां पर ट्रैफिक रुका हुआ है। युवाओं-छात्रों का जमकर चल रहा है प्रदर्शन। अधिकारी एक्सप्रेसवे पर जमा युवकों को समझाने में जुटे।
उन्नाव- अग्निपथ योजना का विरोध करने सड़कों पर उतरे युवा। अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग, छात्रों ने सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया, बवाल से बचने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद, जिले में ब्लॉक स्तर पर अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन।
एटा- अग्निपथ योजना को लेकर जलेसर में विरोध-प्रदर्शन, बड़ी संख्या में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया, पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की, जलेसर क्षेत्र के मुख्य कस्बे में किया विरोध प्रदर्शन।

वाराणसी में सिटी बस पर युवकों न पथराव किया है। यह लोकल बस थी। युवक सबसे पहले यहां बीएचयू के पास जमा हुए, उसके बाद उन्होंने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। आरोप है कि इसी बीच कुछ युवकों ने बसों पर पथराव कर दिया। कुछ युवक रेल पटरी पर बैठ गए। बाद में उन्होंने वहां टायर जलाकर आग लगा दी। वाराणसी से गोरखपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया आदि की ओर जाने वाला रास्ता बंद है। हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।
फिरोजाबाद में मठसेना के पास सेना में भर्ती के उम्मीदवारों ने नैशनल हाईवे जाम कर दिया। कुछ बसों पर पथराव किया। पथराव का शिकार हापुड़ डिपो की बस भी हुई है। पुलिस ने आगरा-लखनऊ हाईवे पर ट्रैफिक फिर से शुरू करा दिया है।

मथुरा में एटीवी फैक्ट्री के पास राजमार्ग जाम करते युवक और मौके पर पहुंची। पुलिस मथुरा में मुख्य राजमार्ग पर एटीवी के पास युवकों ने जाम लगा दिया। इन लोगों ने अग्निपथ स्कीम वापस लेने के नारे भी लगाए। लंबा जाम लगने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मथुरा का राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली और मुंबई रूट है, इसलिए इसे ट्रैफिक के नजरिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मुथरा से फायरिंग की सूचना भी है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में ट्वीट किया है लेकिन सत्य हिन्दी इसकी पुष्टि नहीं कर सकता।


चंदौली- अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन जारी। युवाओं में बढ़ा आक्रोश,चहनिया बाजार में चहनिया चौराहे को किया जाम। सीओ ने संभाली कमान, समझा-बुझाकर कराया शांत, आक्रोशित युवाओं ने सीओ सकलडीहा को सौंपा ज्ञापन, सीओ के आश्वासन पर शांत हुए छात्र.हटाया गया जाम।

आगरा में विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। युवाओं ने आगरा ग्वालियर मार्ग को किया जाम। मलपुरा के पास युवकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस पहुंची तो युवक भाग गए। देवरिया में युवक सुभाष चौक पर जमा हैं और शांतिपूर्ण तरीके से अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। चौराहे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। युवकों का कहना है कि मोदी सरकार युवकों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। अमेठी में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। युवकों ने रामगंज के भादर चौराहे पर नारेबाजी की और चारों तरफ का रास्ता बंद कर दिया। इसके बाद रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों समझाबुझाकर जाम को खुलवाया।

अग्निपथः बिहार में तीसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन, ट्रेनों में लगाई आग, कई ट्रेनें रद्दसशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध जारी है। छात्र और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी बिहार में शुक्रवार को भी सड़क पर उतर आए हैं और उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया। बिहार के लखीसराय, समस्तीपुर में तो एक पूरी बोगी में ही प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। ट्रेनों में तोड़फोड़ की भी घटना हुई है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और बड़ी संख्या में ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा है।
आरा में हुई गिरफ्तारी


आरा में कई प्रदर्शनकारियों पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है तो कई को गिरफ्तार किया गया है। बेगूसराय में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। डुंमराव में छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी तो बिहिया में ट्रेनों को रोक दिया गया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजीपुर, बलिया, आगरा सहित कई जगहों पर जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर स्टॉलों में तोड़फोड़ भी की है। बिहार से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और दिल्ली सहित 10 राज्यों में फैल गया है। ऐसे में केंद्र सरकार निश्चित रूप से इस योजना को लेकर घिर गई है।

बिहार के 8 जिलों में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया था। जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, सहरसा, आरा और नवादा में जोरदार प्रदर्शन हुआ था। कैमूर और छपरा में छात्रों ने एक ट्रेन में आग लगा दी थी। कई जगहों पर बसों के शीशे तोड़ दिए गए थे।
बीजेपी विधायक पर हमला
नवादा में गुरूवार को बीजेपी की विधायक अरुणा देवी के वाहन पर हमला किया गया। इस हमले में विधायक सहित पांच लोग घायल हो गए। नवादा में बीजेपी के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई। आरा स्टेशन पर उग्र हुए छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया।

Related Articles

Close